देहरादूनः वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर मुख्य परीक्षाएं सोमवार 11 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं. पहले दिन 4 नकलियों को फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते हुए पकड़ा है. रुड़की के आईपीएस लॉ कॉलेज और आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने छापेमारी की और इस छापेमारी के दौरान नकलचियों को पकड़ा है. विवि कुलपति ने एक परीक्षा केंद्र को भी निरस्त कर दिया है.
रुड़की आईपीएस लॉ कॉलेज में लॉ पाठ्यक्रम की और आईटीआर कॉलेज में बी.फार्मा और बी टेक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं. वहीं पहले दिन ही विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्रथम पाली में आईपीएस लॉ कॉलेज में छापा मारते हुए बीए एलएलबी के 2 और एलएलबी के 1 विद्यार्थी को खुलेआम नकल करते पकड़ा. वहीं दूसरी पाली में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने ओम-बायो साइंस फार्मेसी कॉलेज का निरीक्षण किया. वहां पर भी फार्मेसी का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया है. नकलची छात्रों से पकड़ी गई लिखित सामग्रियों को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ कब्जे में लेकर सील करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःExclusive: उत्तराखंड पुलिस में बदलाव की तैयारी, राजस्व क्षेत्र में बढ़ेंगे 327 पद, जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव