उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UTU के एनुअल एग्जाम के पहले दिन पकड़े गए 4 नकलची, परीक्षा केंद्र निरस्त - आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज

Annual Exam of Uttarakhand Technical University उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूटीयू) की मुख्य परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं. वहीं पहले दिन के फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दो कॉलेज में 4 छात्रों को खुलेआम नकल करते पकड़ा. कुलपति ने एक कॉलेज के परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया है.

dehradun
देहरादून

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 6:42 PM IST

देहरादूनः वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर मुख्य परीक्षाएं सोमवार 11 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं. पहले दिन 4 नकलियों को फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते हुए पकड़ा है. रुड़की के आईपीएस लॉ कॉलेज और आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने छापेमारी की और इस छापेमारी के दौरान नकलचियों को पकड़ा है. विवि कुलपति ने एक परीक्षा केंद्र को भी निरस्त कर दिया है.

रुड़की आईपीएस लॉ कॉलेज में लॉ पाठ्यक्रम की और आईटीआर कॉलेज में बी.फार्मा और बी टेक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं. वहीं पहले दिन ही विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्रथम पाली में आईपीएस लॉ कॉलेज में छापा मारते हुए बीए एलएलबी के 2 और एलएलबी के 1 विद्यार्थी को खुलेआम नकल करते पकड़ा. वहीं दूसरी पाली में फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने ओम-बायो साइंस फार्मेसी कॉलेज का निरीक्षण किया. वहां पर भी फार्मेसी का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया है. नकलची छात्रों से पकड़ी गई लिखित सामग्रियों को उत्तर पुस्तिकाओं के साथ कब्जे में लेकर सील करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःExclusive: उत्तराखंड पुलिस में बदलाव की तैयारी, राजस्व क्षेत्र में बढ़ेंगे 327 पद, जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित फ्लाइंग दस्ते की टीम ने जैसे ही परीक्षाओं में अनियमितता की सूचना विश्वविद्यालय को दी तो विश्वविद्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीएस लॉ कॉलेज का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है. उक्त कॉलेज के छात्रों की आगामी परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए 12 दिसंबर 2023 से बीएसएम इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

अनियमितताओं को देखते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर दो सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की गई है. जांच कमेटी शिकायत पर सभी तथ्यों की जांच करते हुए एक दिन के भीतर रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर संबंधित संस्थान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details