उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के कारबारी ग्रांट इलाके में घुसा 'आफत का पानी', जमींदोज होने वाले हैं कई मकान - कारबारी ग्रांट में बारिश से परेशान लोग

पहाड़ों में बारिश कहर बरपा रही है. वहीं, देहरादून में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण शिमला बाईपास मार्ग से सटे कारबारी ग्रांट इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि कैसे भू-माफिया ने उन्हें यहां प्लॉट बेचकर फंसा दिया.

heavy rains in dehradun
heavy rains in dehradun

By

Published : Aug 14, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 8:12 PM IST

देहरादून:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है. जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. ऐसा ही नजारा शिमला बाईपास मार्ग से सटे कारबारी ग्रांट इलाके में देखने को मिला है. देहरादून में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कारबारी ग्रांट में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की.

लगातार बारिश होने के चलते जंगलों से निकलने वाली नदियां एवं गदेरे इतने उफान पर हैं कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शिमला बाईपास मार्ग से सटे कारबारी ग्रांट इलाके के खेतीवाली जिसे डूब स्थान भी कहा जाता है, वहां मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. यहां अधिकांश घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों के सामान को काफी नुकसान के साथ-साथ घरों को भी खतरा बना हुआ है.

देहरादून के कारबारी ग्रांट इलाके में बाढ़ जैसे हालात.

बारिश के कारण इलाके में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. ईटीवी भारत ग्रामीणों के हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की.

बता दें कि, शिमला बाईपास हाईवे से करीब 600 मीटर अंदर कारबारी ग्रांट के निचले इलाके में नदी किनारे बसे नए रिहायशी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. हालात ऐसे हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पढ़ें:रामनगर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, सामान किया जब्त

जानकारी के मुताबिक कारबारी ग्रांट इलाके के खेतीवाली हिस्सों में भू-माफिया द्वारा जंगल व नदी नालों के किनारे नियम कायदों को ताक पर रख अवैध प्लाटिंग का खेल राजस्व विभाग की मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा है. यह क्षेत्र बारिश में नदी-नालों के कारण कई बार खतरे की जद में आ गया है. इसके बावजूद पहाड़ से पलायन होने वाले लोगों को गुमराह कर इसे सुरक्षित प्लाटिंग बताया जा रहा है. ऐसे में अब इस पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात होने के चलते यहां घर बनाकर रहने वाले लोग भू-माफिया के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जमीन प्लाटिंग कर लोगों को बेची गई थी, तब उन्हें बताया गया कि यहां बारिश के पानी का कोई खतरा नहीं है. इतना ही नहीं प्रॉपर्टी डीलरों ने नदी किनारे वाले हिस्से में बड़े-बड़े पुश्ते और सुरक्षा दीवारें बनाने का वादा किया था. लेकिन ऐसा कुछ न कर भू-माफिया प्लाटिंग कर निकल गए और लोगों को यहां अब बारिश के कारण जानलेवा नदियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने इलाके का हाल जाना. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि इलाका पूरे खतरे की जद में है. नदी और जंगल किनारे जिस तरह से प्लाटिंग कर लोगों को बसाया जा रहा है, उसमें कई बातें लगातार संवेदनशील बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इलाके में घरों पर नदी-नाले का पानी खतरा पैदा कर रहा है, उसको देखते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन से वार्ता की है. जल्दी नदी किनारे जाल लगाए जाएंगे और आने वाले दिनों में आपदा के बजट से सुरक्षा की दीवार भी लगाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Aug 14, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details