उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के इस मंदिर में हर साल विजयादशमी के दिन किया जाता ध्वजारोहण

1890 में इस प्राचीन हनुमान मंदिर की स्थापना की गई थी. तब से लेकर हर साल विजयादशमी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया जा रहा है.

विजयादशमी

By

Published : Oct 8, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:16 PM IST

देहरादून:देशभर में विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस त्योहार को मना रहा है. वहीं, राजधानी देहरादून में एक प्राचीन मंदिर ऐसा भी है जहां हर साल विजयादशमी के दिन ध्वजारोहण किया जाता है.

देहरादून के हनुमान चौक पर स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में दशहरा के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से झंडे को स्नान कराया गया. इसके बाद पूजा अर्चना कर गणेश जी की आरती की गई और भोग लगाने के बाद झंडा फहराया गया.

हर साल विजयादशमी के दिन किया जाता ध्वजारोहण

पढ़ें-REALITY CHECK: लोगों को नहीं पता क्यों मनाया जाता है दशहरा, कौन थे दशरथ और भगवान राम

इस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि 1890 में इस प्राचीन हनुमान मंदिर की स्थापना की गई थी. तब से लेकर हर साल विजयादशमी के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details