उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच घायल - car accident on mussoorie dehradun main road

मसूरी झील के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोग मामूली घायल हैं.

Mussoorie car accident
मसूरी-देहरादून मार्ग पर खाई में गिरी कार.

By

Published : Sep 18, 2021, 6:55 AM IST

मसूरी:पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देहरादून-मसूरी मार्ग का है. जहां मसूरी झील के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोग मामूली रूप से घायल हैं.

कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान निकट चोपड़ासार के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोग मामूली घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब यह लोग मसूरी की ओर आ रहे थे.

पढ़ें-टिहरी झील में समाई कार, तीन लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं, स्थानीय लोगों ने कार दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 की मदद से दून अस्पताल भिजवाया. कार में दो पुरुष, एक महिला, एक लड़का व एक लड़की सवार थे. सभी देहरादून के रहने वाले हैं.

घायलों के नाम

  • तरुण (38) पुत्र स्व. ज्ञानचन्द निवासी तपोवन देहरादून.
  • रिया(32) पत्नी तरुण निवासी देहरादून.
  • मोहित (26) पुत्र महेन्द्र राठी निवासी देहरादून.
  • सौर्य(11 )पुत्र तरुण निवासी देहरादून.
  • सेरन (8) पुत्री तरुण निवासी देहरादून

ABOUT THE AUTHOR

...view details