देहरादून:प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. फिट रहना उत्तराखंड के लोगों की पहली पसंद बन चुका है. लोग देहरादून की हसीन वादियों में योगा, खेल और तमाम तरह की गतिविधियों को लेकर आगे आ रहें है. इसी कड़ी में देहरादून के मालदेवता में स्थित अस्थल गांव में एक समाजिक संस्था द्वारा योगाभ्यास कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
मोदी के फिट इंडिया अभियान में देवभूमि उत्तराखंड की एक विशेष भूमिका है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्म और पहाड़ों का जीवन फिट इंडिया के सपने को पंख लगाता है. जिसके चलते कई सामाजिक संस्थाएं पीएम मोदी के इस परिकल्पना को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में वैलनेस के क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने वाली एक संस्था आगे आई है, जो लोगों को योग के साथ-साथ स्वस्थ रहने के टिप्स दे रही है.