देहरादून: राजधानी में पहली बार नवजात के लिए वेंटिलेटर (ventilator for newborn) और ICU की सुविधा शुरू की गई है. सुपर स्पेशलिटी मैक्स हॉस्पिटल में 8 बेड के NICU का स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने शुभारंभ किया. इस दौरान डीजी हेल्थ ने कहा यह शिशु मृत्यु दर (infant mortality rate) को कम करने में बेहद कारगर साबित होगा.
राज्य में आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से युक्त नियोनेटल आईसीयू की कमी (Neonatal ICU) के चलते नवजातों की देखभाल एक मुश्किल समस्या होती थी. बहुत से लोगों को अपने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए दूर दराज के प्रदेशों में जाना पड़ता है. इसी कमी को देखते हुए मैक्स हॉस्पिटल ने नवजात शिशुओं के गुणवत्तापूर्ण इलाज को लेकर आधुनिक नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (Neonatal Intensive Care Unit) और लेबर डिलीवरी लाउंज का शुभारंभ (Labor Delivery Lounge launched) किया.