देहरादून: राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार के रहने वाले जय कुमार के घर में लगे मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण कार और स्कूटी जलकर खाक हो गई. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं, घर मे फंसे परिवार का धुएं के कारण दम घुटने लगा, जिसके बाद चीता पुलिस ने सूझबूझ से पूरे परिवार को सीढ़ियों द्वारा बमुश्किल घर से बाहर निकाला. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
दशमेश विहार में आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चीता पुलिस फैजान अली और राजेश कुंवर मौके पर पहुंच गए. चीता पुलिस ने घर के अंदर फंसे जयकुमार, विक्रांत, निशा समेत तीन बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं, फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पानी के लिए काफी देर पसीना बहाना पड़ा.