विकासनगर: देहरादून के विकासनगर स्थित एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई, जिस कारण दुकान में काफी नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - एक्सीडेंट न्यूज
विकासनगर के एक कपड़ा शोरूम में भीषण आग लग जाने के कारण काफी नुकसान हो गया. रामकुमार चौक स्थित कपड़े की दुकान में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
गौर हो कि दुकान से धुआं आते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दुकान में आग लगने की घटना तड़के सुबह 3 बजे की है.
विकासनगर के रामकुमार चौक स्थित कपड़े की दुकान में आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना के पर पहुंची डाकपत्थर, सेलाकुई और देहरादून से दमकल के वाहन बुलाए गए, वहीं आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक आग के कारण हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.