उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन पर खड़ी कार में लगी आग - अचानक कार में लगी आग देहरादून

देहरादून में रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पास में स्थित लक्की बाग चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

fire
कार में लगी आग

By

Published : Jan 8, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 2:54 PM IST

देहरादून: रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पास में स्थित लक्की बाग चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार कार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है.

खड़ी कार में लगी आग.

गनीमत रही कि आग लगने समय कार में कोई भी सवार नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रेसकोर्स निवासी परमजीत सलूजा किसी काम से अपनी कार में स्टेशन गए थे. उन्होंने कार को पार्क किया और स्टेशन की ओर चले गए. लेकिन लेकिन जब वह वापस लौटे तो कार में आग लग चुकी थी. जिसके बाद परमजीत द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पढ़ें:देहरादून से महाबोधि वृक्ष की जांच को गया पहुंची टीम, दिया जाएगा 'सपोर्ट'

लक्की बाग चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में कार में आग शार्ट सर्किट होने से लगी है. कार में आग लगने समय कार में कोई सवारी नहीं थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details