उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Watch Video: मसूरी में होटल में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख - रॉक्सी होटल में आग

Mussoorie Hotel Fire मसूरी में कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे.

Etv Bharat
मसूरी होटल में आग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:17 PM IST

मसूरी में होटल में लगी भीषण आग

मसूरी:कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए कमरे खाली थे.

मसूरी में होटल में लगी आग

होटल में अचानक आग लगने से मची खलबली:गौर हो कि मसूरी केकैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग सुबह करीब चार बजे के आसपास लगी. बताया जा रहा है कि होटल में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए कमरे लगे हुए नहीं थे. हादसे के वक्त सिर्फ कुछ होटल कर्मी ही मौजूद थे. जिन्होंने भागकर जान बचाई. होटल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई.
पढ़ें-सेलाकुई में जूता कंपनी में लगी आग, वेल्डिंग की चिंगारी ने मचाई अफरा तफरी

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही होटल में आग लगने की वजह:मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं आग आसपास के रिहायशी इलाकों तक ना पहुंचे इसके लिए दमकल विभाग लगा हुआ है.वहीं आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि होटल के नीचे खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए.

आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे दमकल कर्मी
मसूरी होटल में आग

आग पर काबू पाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल की मदद ली जा रही है. होटल पूरी तरीके से जलकर राख हो चुका है और सड़क किनारे का हिस्सा कभी भी गिर सकता है. जिससे सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल काफी पुराना था, जिसमें अक्सर स्केटिंग की कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी.

आग की चपेट में वाहन
आग से सामान जलकर हुआ राख

वहीं, होटल में कुश्ती भी आयोजन की जाती थी. जिसमें 70 के दशक में किंग कोंग और दारा सिंह के बीच में कुश्ती भी आयोजित हुई थी. जिसको देखने के लिए मसूरी देहरादून और आसपास के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे और इस कुश्ती को दारा सिंह ने जीता था.

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details