मसूरीः दीपावली पर आपकी खुशियों मे खलल ना पड़े इसके लिए दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिसको लेकर दमकल विभाग ने मुख्य लाइब्रेरी और घंटाघर चौक पर दमकल की गाड़ियां तैनात की है. वहीं, मसूरी की संकरी सड़कों को देखते हुए दमकल विभाग की मोटरसाइकिल भी तैनात की गई है.
दमकल विभाग के इंचार्ज खुशपाल सिंह ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि दीपावली पर पटाखे जलाते समय बरती गई लापरवाही हादसों की वजह बन जाती है. थोड़ी सी सावधानी इन हादसों को टाल सकती है. उन्होंने बताया कि मसूरी में पटाखों की दुकानों पर विशेष नजर रखी जा रही है. भारी भरकम पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से पाबंदी है. जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.