मसूरी: चांडाल गढ़ी इलाके में बुधवार को अचानक एक घर में आग लग गई थी. घर में आग लगने के पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी. तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक चांडाल गढ़ी में उमेद सिंह नेगी का घर है. नेगी के घर में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के समय घर में कई लोग मौजूद थे. इससे पहले वे कुछ समझ पाते आग पूरे घर में फैल गई. घर के अंदर मौजूद लोगों जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर गए.
पढ़ें-सितारगंजः अतिक्रमण हटाने के खिलाफ व्यापारी का हाईवोल्टेज ड्रामा, दुकान को आग लगाने की कोशिश की