वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन्वेस्टर्स समिट के गिनाये फायदे देहरादून:उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. हालांकि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से तमाम उद्योग जगत से जुड़े उद्योगपति शामिल हुए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उत्तराखंड सरकार को बड़ी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि इस समिट को सफल बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है.
पीएम मोदी का स्वागत करते राज्यपाल और सीएम धामी युवाओं को प्रदेश में मिलेगा रोजगार: उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में जितने भी निवेशक आ रहे हैं, सरकार उनका स्वागत कर रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य के समिट के लिए अपना कीमती समय दिया, इसके लिए वो पीएम मोदी का धन्यवाद देते हैं. यह समिट उत्तराखंड राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है और यह 'मील का पत्थर' साबित होगा. जिसके चलते भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक उद्योग उत्तराखंड में लगे, जिससे युवाओं को यहीं पर रोजगार मिल सके.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट: FRI पहुंचने पर उत्तराखंडी इत्र से PM मोदी का स्वागत, अडानी-जिंदल ने दी निवेश की जानकारी मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने की पहल:साथ ही कहा कि उत्तराखंड राज्य का जो अतिथि देवो भव: का भाव रहता है इस भाव को साकार करते हुए बड़े स्तर पर साज-सज्जा के काम किए गए हैं. साथ ही तमाम महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई हैं. लिहाजा उत्तराखंड राज्य हर चीज में सक्षम है. प्रदेश में पहाड़ और मैदान दो तरह की परिस्थितियां है. लिहाजा राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में भी उद्योग लगे. कहा कि मैदान और पहाड़ की जिस तरह की परिस्थितियों हैं, उन परिस्थितियों के अनुरूप उद्योग लगाए जाएं. लिहाजा निवेशकों ने प्रदेश के परिस्थितियों को देखते हुए निवेश करने की उम्मीद जताई है.
इन्वेस्टर्स समिट का प्रदेश को मिलेगा लाभ: ऐसे में जो निवेशक उत्तराखंड आ रहे हैं. उनका स्वागत और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन्वेस्टर्स समिट से हर तरह के फायदे होंगे, सिर्फ एक तरह के ही फायदे नहीं होंगे. हालांकि, इतना जरूर है कि कंज्यूमर जहां होता है, जीएसटी का लाभ उस राज्य को होता है. लिहाजा उत्तराखंड राज्य को इस इन्वेस्टर्स समिट से जीएसटी और राजस्व का भी फायदा होगा.
पढ़ें-यूकेजीआईएस 2023: पीएम मोदी करेंगे 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग, 'पीस टू प्रोस्पेरिटी' रहेगी थीम
उत्तराखंड बेहद खूबसूरत: उत्तराखंड वैसे भी बहुत खूबसूरत है, यहां पग-पग पर खूबसूरती विद्यमान है. पूरा विश्व आज उत्तराखंड की तरफ खींचा चला आ रहा है. एफआरआई में कार्यक्रम आयोजित करने के सवाल पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एफआरआई बहुत खूबसूरत है, लिहाजा जो निवेशक यह आ रहे हैं, वो एफआरआइ की खूबसूरती का दीदार कर सके, एक वजह यह भी है. इसके साथ ही एफआरआई में बहुत जगह है, यहां बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. यही वजह है कि इस ऐतिहासिक स्थल को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया,