उत्तराखंड

uttarakhand

वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए स्टाम्प चोरी रोकने के निर्देश

By

Published : Apr 12, 2022, 8:04 PM IST

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Aggarwal) ने स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक (Premchand Aggarwal review meeting) ली. इस दौरान उन्होंने स्टाम्प चोरी रोकने के लिए अधिकारियों को टाइट किया. साथ ही कई अन्य मामलों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल
वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल

देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Aggarwal) ने मंगलवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक (Premchand Aggarwal review meeting) ली. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ विभाग की कार्यप्रणाली और आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में राजस्व प्राप्ति में स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग महत्वपूर्ण है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश के समय के अभिलेखों का डिजिटलीकरण कर संरक्षित किया जाए. उन्होंने 100 दिन की कार्ययोजना का रोडमैप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. साथ ही विभागीय कार्यालयों को पूर्णरूप से कम्प्यूटराइज करने को भी कहा.
पढ़ें-बागेश्वर में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताए विकास के 5 मंत्र, कहा- यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं

मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के विकल्पों पर कार्य करने के निर्देश दिये. कार्यालयों में कार्मिकों और आगंतुकों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. अग्रवाल ने कहा कि स्टाम्प चोरी को रोकने के लिए आवश्यक प्रावधान किये जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details