देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार जहां एक तरफ वित्तीय वर्ष 2024- 25 के आम बजट की तैयारी में जुट चुकी है, वहीं दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कई विभाग बजट खर्च करने में अभी भी काफी पीछे चल रहे हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को पूरा करने के लिए जो बजट का प्रावधान किया गया था, उसे खर्च करने के आंकड़े भी गवाही दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बजट खर्च में ही काफी पीछे हैं.
बजट खर्चने में फिसड्डी साबित हो रहे विभाग: वित्तीय वर्ष 2024- 25 को लेकर धामी सरकार के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि आगामी बजट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम जनता से राय शुमारी लेंगे. वहीं वित्तीय वर्ष 2023- 24 में विभागवार जो पास बजट विभागों का था, दिसंबर 2023 के आखिरी महीने तक की प्रगति में कई विभाग काफी पीछे चल रहे हैं. आप भी आंकड़ों के जरिए समझ सकते हैं कि आखिरकार दिसंबर महीने तक किस विभाग के द्वारा कितना बजट खर्च किया गया था और कितना बजट किस विभाग का पास हुआ था.
बजट का लेखा जोखा
ग्रामीण विकास में 1965 करोड़ करोड़ बजट का पास हुआ था, जिसमें से विभाग के द्वारा खर्च किया 676 करोड़
पीडब्ल्यूडी का 1681 करोड़ का बजट पास हुआ था, जिसमें से खर्च किया 775 करोड़
ऊर्जा विभाग का 1194 करोड़ का बजट पास हुआ था, खर्च कर पाए 262 करोड़ रुपये
शहरी विकास का 1116 करोड़ का बजट पास हुआ था, खर्च किया केवल 242 करोड़ रुपये
आपदा प्रबंधन विभाग का बजट पास हुआ था 1082 करोड़, खर्च हुआ सिर्फ 70 करोड़ रुपये
सिंचाई विभाग में पास हुआ 736 करोड़ का बजट, खर्च हुआ 116 करोड़
उद्यान विभाग 236 करोड़ में से सिर्फ 6 करोड़ खर्च कर पाया
समाज कल्याण विभाग में 167 करोड़ में से 13 करोड़ रुपये खर्च हुआ है
पर्यटन विभाग 165 करोड़ में से केवल 72 करोड़ रुपये खर्च कर पाया है
गृह विभाग 104 करोड़ के बजट में 67 करोड़ खर्च कर सका है
उच्च शिक्षा के 95 करोड़ के बजट में से सिर्फ 41 करोड़ खर्च हुए
वन विभाग के 80 करोड़ के बजट में 21 करोड़ खर्च हुआ
मुख्यमंत्री की घोषणाओं के लिए 65 करोड़ के बजट में 28 करोड़ खर्च हुए
कृषि विभाग के 63 करोड़ में से 35 करोड़ खर्च हुए
खेल विभाग के 55 करोड़ के बजट में 24 करोड़ खर्च हुए
स्वास्थ्य विभाग में 44 करोड़ के बजट में 20 करोड़ खर्च हुआ
युवा कल्याण विभाग के 23 करोड़ के बजट में 8 करोड़ खर्च हुआ