उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला हेल्पलाइन सेल में दो पक्षों में मारपीट, काउंसलिंग व्यवस्था पर उठे सवाल

देहरादून महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल में शुक्रवार दोपहर काउंसलिंग कराने आए दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है.

doon
महिला हेल्पलाइन सेल में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Nov 13, 2020, 5:45 PM IST

देहरादून: महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल में काउंसलिंग के दौरान शुक्रवार को दो पक्षों के महिला और पुरुष में जमकर मारपीट हुई. हैरानी की बात यह है कि यह सारी घटना तमाम पुलिस कर्मियों के सामने हुई. हद तो तब हो गई जब मीडिया कर्मी बवाल को कवरेज करने अंदर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ ही दुर्व्यवहार किया और उन्हें बाहर जाने को कहा. ऐसे में महिला हेल्पलाइन सेल में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

काउंसलिंग व्यवस्था पर उठे सवाल.

बता दें कि महिला हेल्पलाइन सेल में काउंसलिंग के लिए आने वाले दो पक्षों के बीच मारपीट व बवाल होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसी हिंसक घटनाएं सामने आती रहती है. जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल में शुक्रवार दोपहर काउंसलिंग कराने आए दो पक्षों में से एक पक्ष असंतुष्ट होने के चलते सेल परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी. उधर, महिला सेल में मारपीट और शोर-गुल हंगामा सुन जैसे ही मीडिया कवर करने सेल पहुंची तो पुलिस कर्मियों इसका विरोध करते हुए मीडिया को बाहर जाने का दबाव बनाया.

ये भी पढ़ें:दिवाली पर बाजारों में धूम, जमकर खरीदे जा रहे 'स्पाइडर मैन' और 'बाहुबली'

हालांकि, इस दौरान दो पक्षों में हुए मारपीट में बीच बचाव करते हुए महिला पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं, काउंसलिंग परिसर में इस तरह की हिंसक घटना को लेकर जब महिला दरोगा से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर किसी भी तरह की मारपीट वाली घटना से इंकार कर दिया.

मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कई बार महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिए आने वाले दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है. इस तरह की घटनाएं सामने आना दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, महिला काउंसलिंग सेल अपनी तरफ से लगातार दो पक्षों में आपसी समझौता को लेकर प्रयासरत है, लेकिन उसके बावजूद भी अगर कोई नहीं मानता है तो कानूनी रूप से अग्रिम कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details