देहरादून: महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल में काउंसलिंग के दौरान शुक्रवार को दो पक्षों के महिला और पुरुष में जमकर मारपीट हुई. हैरानी की बात यह है कि यह सारी घटना तमाम पुलिस कर्मियों के सामने हुई. हद तो तब हो गई जब मीडिया कर्मी बवाल को कवरेज करने अंदर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ ही दुर्व्यवहार किया और उन्हें बाहर जाने को कहा. ऐसे में महिला हेल्पलाइन सेल में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि महिला हेल्पलाइन सेल में काउंसलिंग के लिए आने वाले दो पक्षों के बीच मारपीट व बवाल होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसी हिंसक घटनाएं सामने आती रहती है. जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस हेल्पलाइन सेल में शुक्रवार दोपहर काउंसलिंग कराने आए दो पक्षों में से एक पक्ष असंतुष्ट होने के चलते सेल परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी. उधर, महिला सेल में मारपीट और शोर-गुल हंगामा सुन जैसे ही मीडिया कवर करने सेल पहुंची तो पुलिस कर्मियों इसका विरोध करते हुए मीडिया को बाहर जाने का दबाव बनाया.