उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोग गिरफ्तार - दो पक्षों में खूनी संघर्ष

शेरगढ़ माजरी गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

डोईवाला
डोईवाला

By

Published : Jun 28, 2020, 4:14 PM IST

डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ माजरी गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है. राज मंगल पुत्र गंगा दास निवासी वार्ड नंबर 7 शेरगढ़ माजरी ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हीं के पड़ोस में रहने वाले गुरिंदर, जसविंदर, गगनदीप फौजी, कमलजीत सिंह, मनदीप कौर और गुरप्रीत सिंह ने घर में घुसकर उसके और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की. इस हमले में उसके परिवार के कई सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए.

पढ़ें-देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस मामले में लाल तप्पड़ चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने कहा कि जांच और तहरीर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details