उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित

मसूरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस ने उप जिला चिकित्सालय की महिला डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया. वहीं, नैनीताल पुलिस ने आज महिलाओं को उनके खोये मोबाइल वापस लौटाए.

International Women Day in Mussoorie
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:28 PM IST

मसूरी/हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया. इन महिला मेडिकल स्टाफ ने बर्फबारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी गर्भवती का सकुलश प्रसव कराया. जिसको लेकर अस्पताल में तैनात डॉ. शबाना, वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर एल्विना फ्रांसिस, हेड नर्स आशु जॉन और सफाई नायिका सरिता को फूलमाला और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर कांग्रेस महिला मोर्चा ने डॉ. केसी चौहान, उप जिला चिकित्सालय की कार्यवाहक सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव और डॉ. बीना सिंह को भी सम्मानित किया. कार्यवाहक सीएमएस डॉ. मीता श्रीवास्तव ने कहा डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जिम्मेदारी और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होकर मरीजों की सेवा करनी चाहिए. हाल ही में मसूरी में हुई बर्फबारी में लोगों ने एक प्रसव से पीड़ित महिला को बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया. वहीं, अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट नहीं होने पर अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर और महिला स्टाफ ने विपरीत परिस्थितियों और आउट ऑफ द वे जाकर गर्भवती का प्रसव कराया. बड़ी मुश्किल से महिला और बच्चे को बचाया गया.जिसको लेकर सभी लोगों ने डाक्टर सहित मेडिकल स्टाफ के कार्य को सराहा.

ये भी पढ़ें:Women's Day Special: उत्तराखंड की ये महिलाएं हैं बेमिसाल, अपने कार्यों से किया कमाल

महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित करते हैं, जो समाज में एक मिसाल बनती है. ऐसे ही मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तैनात डाक्टर और स्टाफ ने समाजहित में बेहतर काम किया है. हाल में ही विपरीत परिस्थितियों में उप जिला चिकित्सालय मसूरी में डॉक्टर और स्टाफ ने गर्भवती और नवजात को बचाया. जिसके लिए महिला डाक्टर और महिला स्टाफ को सम्मानित किया गया है.

नैनीताल पुलिस ने लौटाए मोबाइल: अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नैनीताल पुलिस ने भी हल्द्वानी की कई महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी. नैनीताल पुलिस ने खोए और गुम हुए मोबाइल रिकवर कर इसके स्वामी महिला को वापस लौटा दिए, जिससे उनके चेहरे खिल गए. नैनीताल पुलिस ने आज 137 खोए हुए मोबाइल वापस लौटाए हैं, जिसकी कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास है.

नैनीताल पुलिस ने महिलाओं को लौटाए खोए हुए मोबाइल

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह मोबाइल फोन फरवरी माह तक के खोए हुए हैं, जिन्हें बरामद किया गया है. सभी फोन को सर्विलांस पर लगाया गया था और इनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. आज महिला सशक्तिकरण दिवस के मौके पर महिलाओं को उनके खोए फोन वापस लौटाए गए हैं. जिसमें बरामद किए गए अधिकतर फोन महिलाओं के हैं, पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

वहीं, बागेश्वर जिले में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर बागेश्वर में जन शिक्षण संस्थान तथा नेहरू युवा केंद्र ने इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में सफल महिलाओं को सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी ने संकल्प लिया कि वो महिलाओं का दिल से सम्मान करते हुए उनके अधिकार की रक्षा करेंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय ताईक्वांडो में 12 मेडल पाने वाली श्रद्धा जोशी को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Mar 8, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details