उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठगी का शिकार हुआ किशोर, मिट्टी से भरा पावर बैंक थमाकर रफूचक्कर हुआ फेरी वाला

ऋषिकेश में एक किशोर ठगी का शिकार हुआ है. एक फेरी वाले ने एक किशोर को मिट्टी से भरा हुआ पावर बैंक थमाकर रफूचक्कर हो गया. किशोर को ठगी का एहसास होता तब हुआ जब उनके पावर बैंक को चार्ज पर लगाया.

ऋषिकेश में किशोर ठगी का शिकार

By

Published : Mar 15, 2019, 7:23 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी में एक किशोर से ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने फेरी वाले से एक पावर बैंक खरीदा. आनन-फानन में किशोर ने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया तो मोबाइल चार्ज नहीं हुआ. जिसके बाद पावर बैंक को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. पावर बैंक में मिट्टी भरी हुई थी. जबतक किशोर को ठगी का एहसास होता तबतक फेरीवाला फरार हो चुका था. वहीं, अभी तक पीड़ित ने पुलिस को इस मामले से अवगत नहीं कराया है.


जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास पर एक भोजनालय के बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले एक किशोर ठगी का शिकार हुआ है. पीड़ित किशोर गौरीशंकर ने बताया कि एक फेरी वाला सस्ते दामों पर कुछ पावर बैंक बेच रहा था. झांसे में आकर किशोर और आसपास मौजूद कुछ यात्रियों ने फेरी वाले से पावर बैंक खरीदे. यात्री पावर बैंक लेकर अपने गंतव्य को निकल गए. वहीं, किशोर ने अपना मोबाइल चार्ज पर लगाया, लेकिन मोबाइल चार्ज नहीं हुआ.

जानकारी देता पीड़ित.


किशोर ने बताया कि मोबाइल चार्ज न होने पर उसने पावर बैंक को खोला तो, उसमें गीली मिट्टी भरी हुई थी. जिसके बाद मौके पर आस पास फेरी वाले की तलाश शुरू की, लेकिन तबतक फेरी वाला वहां से रफूचक्कर हो चुका था. वहीं, भोजनालय के स्वामी ने बताया कि फेरी वाले के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details