देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने एक और फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस ऐसे सात फर्जी बीएएमएस की डिग्री लेकर इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने ये सातवीं गिरफ्तारी मोहम्मद जावेद के रूप में की है, जो देहरादून के चूना भट्टा में अपना क्लीनिक चला रहा था. वहीं, फर्जी डिग्रियां मुहैया कराने वाला सरगना पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, एसआईटी अब फर्जी डिग्री पर सरकारी पदों पर भर्ती होने वालों लोगों की कुंडली खंगालने जा रही है.
बता दें कि उत्तराखंड एसआईटी की टीम अब तक बहुचर्चित फर्जी बीएएमएस की डिग्री मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस जांच में पता चला है कि एक फर्जी डिग्री के साढ़े 6 लाख रुपए तक दिए गए हैं. माना जा रहा है कि ऐसे ही कुछ और फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं. जानकारी है कि पुलिस की रडार पर देहरादून के ऐसे 36 डॉक्टर हैं. जिनके हाथों पर जल्द हथकड़ी कस सकती है.
ये भी पढ़ेंःकहीं आपका इलाज भी मुन्नाभाई तो नहीं कर रहे, देहरादून में 4 पकड़े गए