उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योजनाओं के नाम पर चल रही बंदरबांट पर देखिए ईटीवी भारत की EXCLUSIVE रिपोर्ट

उत्तराखंड के लिए घपले और घोटालों के बढ़ते मामले चिंता का सबब हैं. खासतौर पर जन कल्याणकारी योजनाओं में होने वाली धांधली न केवल आम लोगों के हक पर डाका है. बल्कि इससे सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि भी हो रही है.

देहरादून सचिवालय

By

Published : Apr 26, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 7:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ऐसी बहुत सारी योजनाएं हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों से जुड़ी हुई हैं. निर्बल और गरीब वर्ग को लाभ देने के मकसद से कुछ योजनाएं राज्य सरकार चला रही हैं, तो कुछ के लिए केंद्र सरकार धन आवंटित करती है. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में जनकल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं. सैकड़ों शिकायतों के बीच कई मामलों में जांच में ये साफ हो चुका है कि अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, तो कई जगह अधिकारी भी इनका फायदा उठा रहे हैं. आपको आज हम बताएंगे इन घपलों की चाभी आखिर क्या है-

दरअसल, गड़बड़ियों और घपले की शुरुआत सबसे पहले प्रमाण-पत्र से होती है. जिसके जरिए योजनाओं का लाभार्थी बनाया जाता है. जी हां, आय प्रमाण-पत्र ही एक ऐसा जरिया है. जिससे अपात्र को भी पात्र बनाया जाता है. चौंकाने वाली बात यह है कि आजतक उत्तराखंड में आय प्रमाण-पत्र बनाने की कोई गाइडलाइन ही तैयार नहीं हुई है, जिसका फायदा उठाकर हजारों लोग फर्जी आय प्रमाण-पत्र बनाकर योजनाओं का लाभ लेते हैं.

समाज कल्याण विभाग आय प्रमाण-पत्र के आधार पर ही जरूरतमंदों को पेंशन देता है. इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन शामिल हैं. इसके अलावा बेटी की शादी के लिए अनुदान भी आय प्रमाण-पत्र के आधार पर मिलता है. छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी परिवार के आय प्रमाण-पत्र के आधार पर मिलती है. शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा भी आय प्रमाण-पत्र के आधार पर दी जाती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में सब्सिडी की योजनाओं के लिए भी आय प्रमाण-पत्र जरूरी होता है. आंगनबाड़ी में नौकरी के लिए भी आय प्रमाण-पत्र अनिवार्य है.

इससे साफ होता है कि आय प्रमाण-पत्र का होना किसी भी लाभार्थी के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में घपले और गड़बड़ियों की शुरुआत भी आय प्रमाण-पत्र के बनाए जाने से ही होती है. बताया जाता है कि उत्तराखंड में करीब 300 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला हो चुका है. उत्तराखंड सरकार इसके जांच के आदेश भी दे चुकी है और कई मामले पकड़े भी गए हैं.

कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे घपले.

राज्य में शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में फर्जी आय प्रमाण-पत्र के जरिए एडमिशन के मामले का भी खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि उत्तराखंड में ऐसे सैकड़ों मामले हैं जिसमें फर्जी आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया है.

गौर करने वाली बातें

  • बेटी की शादी के लिए अनुदान तब मिलता है जब परिवार की मासिक आय 1250 रुपए हो. लेकिन इतनी कम रकम सीमा के बाद भी करीब 4000 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं, जो संदेह के घेरे में है.
  • समाज कल्याण विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में यह साफ हो चुका है कि राज्य में 11700 फर्जी पेंशन धारक है. इसमें 5952 लाभार्थी तो इस योजना का लाभ लेने के योग्य ही नहीं है.
  • साल 2018 के दौरान आंगनबाड़ी में देशभर में 1 करोड़ नौकरी फर्जी तरीके से लेने की बात सामने आई थी.
  • ईटीवी भारत से बात करते हुए खुद राजस्व उपनिरीक्षक इस बात को मान रहे हैं कि आय प्रमाण-पत्रों के लिए जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों का पूरा ख्याल रखा जाता है. उनके कहने पर आय प्रमाण-पत्र बनाए जाते हैं जिससे गरीब लोगों को लाभ न मिलकर फर्जी लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है.

आय प्रमाण पत्रों को लेकर राजस्व उप निरीक्षक ने प्रमाण पत्रों के फर्जी तरीके से बनने की बात कुबूल की है. खास बात यह है कि ऐसे मामलों में कई लेखपालों पर कार्रवाई भी हुई है, जिसके बाद अब आय प्रमाण-पत्र बनने का काम ही बंद कर दिया गया है. सचिव राजस्व सुशील कुमार की मानें तो आय प्रमाण-पत्रों को लेकर कोई भी गाइडलाइन सरकार के पास नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके लिए खाका तैयार किया जा जाएगा.

अब इसे उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि सैकड़ों और हजारों करोड़ के घोटाले सामने आने के बाद भी इन घोटालों की जड़ तक सरकार नहीं पहुंच पा रही है. उल्टा घपलेबाजों को आय प्रमाण पत्र की कोई गाइडलाइन न होने के चलते उन्हें गड़बड़ियां करने का मौका दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details