देहरादून:लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड आबकारी विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. विभाग को काफी कम राजस्व मिल रहा है. वहीं कई शराब कारोबारियों पर बीते साल का करीब 10 करोड़ रुपए बकाया है. जिसे वसूलने के लिए विभाग कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने चार दुकानों की आरसी काट दी है और छह पर कार्रवाई चल रही है.
बता दें कि बीते वित्त वर्ष में कई शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग का राजस्व समय पर जमा नहीं किया. हालात ऐसे बने कि कई ठेकेदारों ने बैंक गारंटी से ज्यादा रकम दबा ली. इसे लेकर सत्र पूरा होने से पहले जिले में कई दुकानों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. सत्र पूरा हुआ तो कई अन्य दुकानों से राजस्व वसूली शेष रह गई. इसमें कई कारोबारियों की बैंक गारंटी आबकारी विभाग ने कैश करा ली, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग के बीते साल के राजस्व के करीब 10 करोड़ अभी भी अटके हुए हैं.