उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग पर लॉकडाउन की मार, दुकानों पर 10 करोड़ से ज्यादा का बकाया

आबकारी महकमा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्व लक्ष्य से दूर नजर आ रहा है. वहीं बीते साल का भी कारोबारियों पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है. जो विभाग की चिंता बढ़ा रहा है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 22, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड आबकारी विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. विभाग को काफी कम राजस्व मिल रहा है. वहीं कई शराब कारोबारियों पर बीते साल का करीब 10 करोड़ रुपए बकाया है. जिसे वसूलने के लिए विभाग कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है. आबकारी विभाग ने चार दुकानों की आरसी काट दी है और छह पर कार्रवाई चल रही है.

आबकारी विभाग पर लॉकडाउन की मार.

बता दें कि बीते वित्त वर्ष में कई शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग का राजस्व समय पर जमा नहीं किया. हालात ऐसे बने कि कई ठेकेदारों ने बैंक गारंटी से ज्यादा रकम दबा ली. इसे लेकर सत्र पूरा होने से पहले जिले में कई दुकानों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. सत्र पूरा हुआ तो कई अन्य दुकानों से राजस्व वसूली शेष रह गई. इसमें कई कारोबारियों की बैंक गारंटी आबकारी विभाग ने कैश करा ली, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग के बीते साल के राजस्व के करीब 10 करोड़ अभी भी अटके हुए हैं.

पढ़ें-SBI देहरादून हुआ ठगी का शिकार! आपके पैसे तो हैं ना सुरक्षित

देहरादून जिला आबकारी रमेश चंद्र बंगवाल ने कहा कि साल 2019-20 में 10 देशी और अंग्रेजी शराब पर 10 करोड़ 65 लाख 53 हजार रुपए का राजस्व बकाया है. इनमें से चार शराब की दुकानों की आरसी काट दी गई है और छह पर कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details