उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टारगेट राजस्व से एक हजार करोड़ रुपये पीछे है आबकारी विभाग, तीन महीने का बचा है वक्त - आबकारी विभाग का टारगेट

इस साल आबकारी विभाग ने राजस्व का लक्ष्य 3 हजार 47 करोड़ रुपए का निर्धारित किया था, जो पिछले साल के मुकाबले 2700 करोड़ रुपए ज्यादा था.

excise-department
आबकारी विभाग

By

Published : Dec 25, 2019, 5:23 PM IST

देहरादून:प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबकारी विभाग ने तीन हजार 47 करोड़ रुपए के राजस्व को जमा करने का लक्ष्य रखा था. जिसमें से विभाग को अभीतक दो हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है. ऐसे में विभाग का प्रयास है कि आने वाले तीन महीने में शेष राजस्व को प्राप्त किया जाए.

तीन महीने में आबकारी विभाग को एक हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करना है, क्योंकि इस साल के शुरुआत में 131 शराब की दुकानें नहीं उठने के कारण आबकारी विभाग के पास अब तक बहुत ही कम राजस्व आया है, लेकिन आबकारी विभाग को उम्मीद है कि अगले तीन महीनों में वो लक्ष्य से ज्यादा राजस्व इकट्ठा कर लेंगे.

आबकारी विभाग की चिंता बढ़ी.

पढ़ें- चिंताजनकः उत्तराखंड में सिमट रही कृषि भूमि, चौंकाने वाले आंकड़े कर रही तस्दीक

टारगेट पूरा न होने का एक बड़ा कारण प्रदेश में लगातार बढ़ रही अवैध शराब की तस्करी भी है. जिसका नुकसान आबकारी विभाग को राजस्व के रूप में उठाना पड़ता है. आबकारी विभाग के टारगेट को लेकर जब आबकारी आयुक्त सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस साल राजस्व का लक्ष्य 3 हजार 47 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था, जो पिछले साल के मुकाबले 2700 करोड़ रुपए ज्यादा था. इस साल विभाग 2 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर चुका है. अभी तीन महीने बचे हुए हैं. विभाग का प्रयास लक्ष्य को प्राप्त करना है. इस साल 131 शराब की दुकानें नहीं उठ पाई थीं. उसके कारण भी विभाग को कम ही राजस्व मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details