देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलने के बाद राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग विभाग ने ताबड़तोड़ नोटिस जारी किए. ओवर रेटिंग करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने टीम बनाकर इसके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
देहरादून में आबकारी विभाग ओवर रेटिंग को लेकर आ रही शिकायतों के चलते सख्ती के मूड में है. इस सिलसिले में जिला आबकारी अधिकारी ने टीम गठित कर ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. यहां आबकारी की टीम ने 2 शराब की दुकानों को ओवर रेटिंग के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जबकि, भविष्य में ऐसा न करने के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी ने पटेल नगर और राजपुर क्षेत्र की शराब की दुकानों को नोटिस दिए हैं. उधर आबकारी मुख्यालय की टीम ने जिले की कई दुकानों को नोटिस जारी कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 10 से ज्यादा ओवर रेटिंग के नोटिस जारी किए गए हैं.