देहरादून:उत्तराखंड में चुनावी परिणाम आने के साथ ही होली की धूम शुरू हो गई है. जिससे पूर्व सैनिक भी अछूते नहीं हैं. इसी कड़ी में देहरादून के एक निजी वेडिंग प्वाइंट में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने की मांग की.
होली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों ने एक दूसरे को पुष्प और चंदन टीका लगाकर होली समारोह मनाया. इस अवसर पर ईएमई कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था के संस्थापक आरएन असवाल ने कहा प्रदेश में पूर्व सैनिकों को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. प्रदेश को एक और मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, जिसकी कवायद जोर शोर से चल रही है.