देहरादून:कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. हरदा ने केंद्र सरकार पर राहत पैकेज को लेकर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों के जीएसटी का पैसा केंद्र के पास रुका हुआ है. आर्थिक पैकेज भी कहीं बीच में अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि देखते हैं माननीय प्रधानमंत्री इन सुझावों को कैसे लेते हैं.
लॉकडाउन की वजह से हरदा लोगों के बीच नहीं जा पर रहे हैं. ऐसे में आजकल वे सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों से जुड़ रहे हैं. वो केंद्र और राज्य सरकार को अपने सुझाव भी दे रहे हैं. हरदा ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही सरकार की ढीली एप्रोज पर चिंता व्यक्त कर रहे थे. आज जब लॉकडाउन बढ़ाने की सीमा पर आम सहमति बन रही है तो राहुल गांधी के सुझाव याद आ रहे हैं.