देहरादून: उत्तराखंड की बेटी माया सिंह बिष्ट ने दिल्ली नगर निगम में साउथ जोन की डिप्टी चेयरमैन बन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए माया सिंह ने बताया कि सबसे पहले वो उत्तराखण्ड के सभी लोगों के प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद करती है.
मिडिल क्लास परिवार में हुआ पालन पोषण
माया सिंह बिष्ट ने बताया कि वह एक मिडिल क्लास परिवार से संबंध रखती है.
उनके पिता दिल्ली हाई कोर्ट में ड्राइवर का काम करते थे. उनकी राजनीति में आने की कोई सोच नहीं थी लेकिन स्कूल और कॉलेज में समय से ही सोशल वर्क से लगाव था जिसके बाद लगातार लोगों की सेवा करते-करते भाजपा से जुड़ना हुआ. करीब 18 साल काम करने के बाद पार्टी ने काम देखकर टिकट दी, चुनाव लड़ा और जीत मिली.
उत्तराखंड की बेटी बनी MCD में साउथ जोन की डिप्टी चेयरमैन. उत्तराखंड से होने पर गर्व
माया सिंह बिष्ट का कहना है कि मुझे शुरू से ही उत्तराखण्ड के लोगों का बहुत प्यार मिला है और मुझे बहुत गर्व होता है कि मैं उत्तराखंड से हूं. उन्होंने बताया कि मुझे जिम्मेदारी मिलने से सभी लोग खुश हैं और सभी मुझे फोन करके बधाई भी दे रहे हैं.
पढ़ें:नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'बुलबुल' में नजर आएगी उत्तराखंड की बेटी तृप्ति डिमरी
कभी खराब नहीं होने दूंगी पीएम का नाम
बिष्ट का कहना है कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने जोन में अच्छा काम करुंगी. साथ ही उनका कहना है कि मैं कभी ऐसा काम नहीं करूंगी जिससे प्रधानमंत्री का नाम खराब हो.