उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश - देहरादून ईटीवी भारत न्यूज

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. उत्तराखंड की योगा ब्रांड एंबेसडर दिलजीत प्रीत कौर के सेवा विस्तार के आदेश हुए हैं.

etv bharat news impact
दिलराज प्रीत

By

Published : Dec 5, 2019, 1:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में योगा की ब्रांड एम्बेसडर दिलराज प्रीत कौर को जल्द वेतन का भुगतान होने लगेगा. ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द दिलराज प्रीत कौर को भुगतान देने के आदेश जारी किए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. इस बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगा की ब्रांड एम्बेसडर के वेतन और सेवा विस्तार की समस्या को सुनकर जल्द इसके निराकरण के आदेश जारी किए हैं.

योगा ब्रांड एम्बेसडर को बड़ी राहत.

पढ़ेंः उत्तराखंडः बीजेपी हाईकमान ने शिवराज सिंह और अर्जुन राम मेघवाल को नियुक्त किया पर्यवेक्षक

गौरतलब है कि हरीश रावत सरकार के दौरान दिलराज प्रीत कौर को उत्तराखंड में योगाब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था. उन्हें संविदा पर उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नियुक्ति भी दी गई थी, लेकिन एक साल वेतन मिलने के बाद 2018 से उन्हें न तो वेतन दिया गया और न ही सेवा विस्तार दिया गया.

पढ़ेंः विधायकों के सवालों का ऐसे हरक सिंह रावत ने दिया जवाब, पर नहीं हो सका कोई संतुष्ट

ऐसे में सचिवालय में दफ्तरों के चक्कर काटती दिलराज प्रीत कौर की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. नतीजतन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए दिलराज के पिछले वेतन का भुगतान करने के आदेश दिए हैं. यही नहीं जल्द से जल्द आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में उनको सेवा विस्तार दिए जाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details