देहरादून: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया भी चुनाव से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटा हुआ है. इसी संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर ECI ने अधिकारियों के स्थानांतरण से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. चुनाव से पहले राज्यों में ऐसे अफसरों के तबादले किए जाते हैं, जो या तो अपने गृह जनपदों में तैनात हो या फिर 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनाती लिए हुए हो. इसी से संबंधित निर्देश विभिन्न राज्यों को दिए गए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्यों को पत्र लिख दिया गया है. उत्तराखंड सरकार पहले ही प्रदेश में अफसर के तबादलों को लेकर कसरत में जुटी हुई है. 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जिले में तैनात जिलाधिकारी से लेकर आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस का भी डाटा खंगाला जा रहा है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी ऐसे अफसरों को चिन्हित किया जा रहा है, जो या तो गृह जनपद में तैनात है या फिर 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनाती लिए हुए हैं.