उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: ऋषिकेश एम्स में तीन तो हल्द्वानी में पांच की मौत, मसूरी में भी मिला एक पॉजिटिव - मसूरी में कोरोना का मरीज मिला

सूबे में आज कोरोना वायरस के 411 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13,636 हो गई है. वहीं, अब तक 9,483 (50 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Aug 20, 2020, 10:33 PM IST

ऋषिकेश/हल्द्वानी/ मसूरी: उत्तराखंड कोरोना के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे है. बीते 24 घंटों के अंदर ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव पांच मरीजों की मौत हुई है. हालांकि ये सभी रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

एम्स में 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से 14 लोग स्थानीय है. एम्स प्रशासन ने सभी मरीजों की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि दानीपुर, विकासनगर देहरादून निवासी 18 वर्षीया युवती को बीती 18 अगस्त को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स में रेफर किया गया था. मरीज हाईपरटेंशन, मिर्गी और किडनी रोग भी ग्रसित था. साथ ही उसकी पूर्व में सर्जरी हो चुकी है. उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ऋषिकेश एम्म

पढ़ें-उत्तराखंडः आज मिले 411 पॉजिटिव मरीज, अब तक 187 की मौत

दूसरा मरीज हरिद्वार का रहने वाला था. जिसकी उम्र 45 वर्ष थी. मरीज हाईपरटेंशन से ग्रसित था. साथ मरीजों को पिछले दो दिनों दस्त, बुखार, उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. मरीज को बीती 18 अगस्त को मेरठ अस्पताल, हरिद्वार से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, जो कि लावारिस पेसेंट था. कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था. उक्त व्यक्ति की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई.

तीसरा मरीज देहरादून के शिमला बाईपास का रहने वाला था, जिनकी उम्र करीब 62 साल थी. वह भी किडनी रोग से ग्रसित था. उसे पिछले सात दिनों में सांस लेने में तकलीफ व बुखार की शिकायत थी. जिसे बीती 15 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी. उक्त व्यक्ति का कोविड आईसीयू में उपचार चल रहा था, जहां बृहस्पतिवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी

हल्द्वानी में पांच मरीजों की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत हुई है. भर्ती सभी मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड-19 के 60 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र के OSD हुए कोरोना संक्रमित, परिवार के कई और लोग भी पॉजिटिव

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण जोशी के मुताबिक गुरुवार को 5 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है. पांच मरीज बाजपुर, रामनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और सितारगंज के रहने वाले थे. मृतक मरीज डायबिटीज, निमोनिया, ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. अभी भी सुशीला तिवारी अस्पताल में 170 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं.

मसूरी में 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव

मसूरी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां 27 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. गढ़वाल टैरेस में क्वारंटाइन किया गया है. युवक यूपी मे परीक्षा देने गया था, वहीं से लौटने के बाद उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत एक दंपति भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. दंपति के संपर्क में आए पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

कोविड-19 इंचार्ज डॉ दीपक कालरा ने बताया कि युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इससे पहले दंपति के संपर्क में आए आठ लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

वहीं, मरीजों को मसूरी गढ़वाल टैरेस में क्वारंटाइन किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि पहले भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देहरादून के दून अस्पताल में भेजा जाता था. मसूरी एक पर्यटक स्थल है. ऐसे में यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन नहीं किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details