उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर प्रदेश की इकोनॉमी पर, 1500 करोड़ राजस्व का नुकसान - Government Spokesperson Madan Kaushik

लॉकडाउन के कारण प्रदेश की इकोनॉमी बुरे दौर से गुजर रही है. उत्तराखंड को अब तक 1500 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है.

effect of lockdown on Uttarakhand economy
लॉकडाउन का असर प्रदेश की इकोनॉमी पर

By

Published : May 2, 2020, 5:13 PM IST

Updated : May 2, 2020, 6:27 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. जिसकी वजह से प्रदेश की इकोनॉमी बुरे दौर से गुजर रही है. उत्तराखंड के पास राजस्व के सीमित स्रोत हैं. जिनसे प्रदेश को राजस्व मिलता है.

उत्तराखंड के लिए पर्यटन, आबकारी, एमएसएमई उद्योग और परिवहन राजस्व का मुख्य जरिया है. लॉकडाउन के चलते सभी काम पूरी तरह से ठप हैं. जिसका सीधा असर खजाने पर देखा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान अभी तक करीब 1500 करोड़ रुपए सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है. यहीं नहीं उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को करीब 10 हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है.

लॉकडाउन का असर प्रदेश की इकोनॉमी पर

ये भी पढ़ें:अमेरिका : कोरोना के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल कर रहे अस्पताल

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक लॉकडाउन का इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ा है. क्योंकि राज्य को हर महीने मिलने वाले राजस्व में अकेले आबकारी विभाग 300 करोड़ रुपए देता था. अन्य विभागों में भी लॉकडाउन के कारण राजस्व मिला बंद हो गया है. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार इस नुकसान को कवर भी कर लेगी.

Last Updated : May 2, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details