देहरादून: प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना हो गया है. इसके कारण राजधानी के चिड़ियाघर में पर्यटकों की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही पर्यटकों के आने के कारण चिड़ियाघर प्रशासन को राजस्व में भी काफी फायदा मिल रहा है.
राजधानी दून का चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. 12 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर में 27 प्रजाति के 344 पशु-पक्षी मौजूद हैं. चिड़ियाघर में हिरन, सांभर, घुरल, उल्लू, लव बर्ड्स, ऑस्ट्रिच, मगरमच्छ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. साथ ही कई मछलियों की कई प्रजातियां और शानदार एक्वावेरियम, थ्रीडी थियेटर पर्यटकों को इस ओर खींच ही लाती हैं. इसके अलावा 450 प्रजाति के कैक्टस का गार्डन इसे सबसे अलग स्वरूप देता है.