उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन बिष्ट ने देवेंद्र यादव के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, प्रदेश प्रभारी पद से हटाने की मांग उठाई - Congress state in charge Devendra Yadav

द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने एक बार फिर से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मदन बिष्ट ने देवेंद्र यादव को हटाने की मांग की है.

Etv Bharat
मदन बिष्ट ने देवेंद्र यादव के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

By

Published : Aug 7, 2023, 7:27 PM IST

मदन बिष्ट ने देवेंद्र यादव के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

देहरादून: सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान बैठक में शामिल होने पहुंचे द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया. मदन बिष्ट ने फिर से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाने की मांग की है.

द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट ने कहा 2022 की चुनावी हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को हटाया गया. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी को भी हटाया जाना चाहिए था. चुनावी हार प्रदेश प्रभारी की भी जिम्मेदारी है. इसके बाद भी उन्हें क्यों नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी से प्रदेश प्रभारी पीछे नहीं हट सकते हैं. मदन बिष्ट ने कहा यह बात वह आज भी कह रहे हैं और कल भी कहेंगे, उन्होंने कहा जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सीएलपी नेता को चुनाव परिणाम आने के बाद हटा दिया गया तो फिर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है. उन्होंने कहा वह आज भी अपने इस बयान में कायम हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक, अग्निपथ योजना के खिलाफ पदयात्रा के लिए बनाई जा रही रणनीति!

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. पदयात्रा 60 दिन तक चलेगी. इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा की तैयारियों और राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे थे. द्वाराहाट से विधायक मदन बिष्ट भी इस दौरान पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details