देहरादून: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Uttarakhand incharge Dushyant Kumar Gautam) ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन के लिए शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन दिशा निर्देशों का इंप्लीमेंट प्रदेश स्तर पर किया जाएगा. इसी को लेकर आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि आज उनके द्वारा जो बैठकें ली जा रही है, वह संगठनात्मक बैठक है. जिसमें कुछ नए नियुक्त हुए प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात की जाएगी. वहीं, शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन दिशानिर्देशों का इंप्लीमेंट प्रदेश स्तर पर हो सके, उसके लिए आज बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंथन किया जाएगा.