ऋषिकेश:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि लोग दवाइयों को घर पर स्टोर कर अपनी मर्जी से दवाइयों का प्रयोग कर रहे है. जिसको लेकर एम्स चिकित्सक यूबी मिश्रा ने बताया कि किसी भी तरीके की समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई का प्रयोग करना घातक है.
लॉकडाउन: बिना डॉक्टर की सलाह के लोग खा रहे दवाइयां, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर
देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग दवाईयों को घर में स्टोर करना शुरू कर चुके है. साथ ही, बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाईयों का प्रयोग भी कर रहे है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण मेडिकल स्टोर सीमित समय के लिए खोले जा रहे है. जिसकी वजह से कुछ लोगों द्वारा दवाइयों को स्टोर कर बिना डॉक्टर के सलाह लिए दवाईयों का उपयोग भी कर रहे है. ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का प्रयोग करना घातक हो सकता है. वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को ऐसा करने से मना किया है.
ऋषिकेश एम्स के चिकित्सक यूबी. मिश्रा ने बताया कि कोरोना के लिए मरीज को कोई भी दवाई बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खाना चाहिए. हाइड्रोक्सी कोबालामिन और एंटी वायरल जैसी दवाइयों के लिए कई एथॉरिटी बता रही है. लेकिन, बिना डॉक्टर की सलाह के मरीज को कोई भी दवा खाना घातक है.