देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते वर्तमान समय में अदालतों में मामलों की सुनवाई से लेकर तमाम तरह की कानूनी कार्यवाही अधिकांश रूप से प्रभावित हैं. ऐसे में उत्तराखंड में पहली बार हर जिले में 12 सितंबर 2020 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.
इस ई-लोक अदालत में घर बैठे ही तमाम तरह के छोटे-मोटे केस जो राजीनामा और आपसी समझौता के जरिये हो सकते हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाएगा. इसमें खास बात यह है कि जो मामले जिला जज की अध्यक्षता में ई-लोक अदालत में निपटाए जाएंगे उनको आगे फिर कहीं अपील नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में इस पेपर लेस ऑनलाइन ई-लोक अदालत से वादी और प्रतिवादी पक्ष का समय भी बचेगा और कोर्ट कचहरी में आने वाला खर्च सहित अन्य तरह की फजीहत से भी राहत मिल सकेगी. हालांकि, इस ऑनलाइन ई-लोक अदालत में हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे जघन्य व संगीन मामले नहीं लिए जाएंगे.
एक हज़ार से अधिक छोटे मामलों का हो सकता है निपटारा
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुताबिक, अभी तक उनके पास 295 ऐसे मामले आ चुके हैं. जिनका आपसी समझौते से निस्तारण किया जा सकता है. हालांकि, अगर पूरे देहरादून जिले (ऋषिकेश व विकासनगर को जोड़कर) की बात करें तो यहां लगभग 15453 ऐसे छोटे (माइनर) मामले हैं, जिनका आपसी समझौते व राजीनामे से निपटारा किया जा सकता है.
ऐसे में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को उम्मीद है कि देहरादून जिले में ही इस ऑनलाइन ई-लोक अदालत के जरिये ही अनुमानित एक हजार से अधिक मामले निपटाये जा सकते हैं.