उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव: 1 करोड़ से अधिक की शराब बरामद, अन्य नशीले पदार्थों की कीमतें कर देंगी हैरान - Illegal liquor recovered in Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने चुनाव से पहले अभी तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की करीब 25 हजार 302 लीटर अवैध शराब और 1 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की है.

uttarakhand
उत्तराखंड पुलिस मुख्यलय

By

Published : Jan 31, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 11:04 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पूरे प्रदेश से अभी तक भारी मात्रा में अवैध शराब, हेरोइन, गांजा, स्मैक नकदी और अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी की है.

सरकारी आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने अभी तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की करीब 25 हजार 302 लीटर अवैध शराब, 1.72 करोड़ रुपये की कीमत की स्मैक, 26 लाख रुपये से अधिक की भांग, 1 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन और 33 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त किया है.

SST, FST और पुलिस की कार्रवाई के कुछ आंकड़े:एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम), एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 जनवरी को प्रदेश भर से 1,064 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार रुपये से अधिक आंकी गई थी. इसी तरह 11 जनवरी को भी पुलिस ने 1,668 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 11 लाख 46 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई. पुलिस ने शराब की सबसे ज्यादा बरामदगी 30 जनवरी को की है, जिसमें 2,050 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 13 लाख 35 हजार से ज्यादा आंकी गई.

पढ़ें- लक्सर: युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और सामूहिक दुष्कर्म का केस, आरोपी बोला- मेरी पत्नी है वो

14 फरवरी को होना है मतदान: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव शांति पूर्वक और भयमुक्त हो, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस आम आदमी से भी चुनाव में पुलिस प्रशासन की मदद की अपील कर रही है.

Last Updated : Jan 31, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details