उत्तराखंड

uttarakhand

गंगा में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद बरामद, सेल्फी लेने के चक्कर में गई थी जान

By

Published : Mar 18, 2019, 11:38 PM IST

ऋषिकेश में सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गंगा में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. बीते 15 मार्च को गंगा की तेज धारा में फंसकर डूब गया था.

गंगा में डूबे युवक का शव बरामद.

ऋषिकेशःतीर्थनगरी में आये दिन सेल्फी के चक्कर हो रहे हादसे देखने को मिल रहा है. बीते 15 मार्च को सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गंगा में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. तीन दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते थाना प्रभारी मुनि की रेती आरके सकलानी.


गौर हो कि बीते 15 मार्च को एक युवक मालाखुंटी के पास गंगा के किनारे सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और गंगा की तेज धारा में फंसकर डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने युवक का शव को बरामद किया है.


थाना प्रभारी मुनि की रेती आरके सकलानी ने बताया कि युवक का नाम जमशेद था. वो मुजफ्फरनगर रहने वाला था. युवक यहां ऑल वेदर रोड में काम करता था. एसडीआरएफ की टीम ने दानिश के शव को गंगा से रिकवर कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details