उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों की बुझेगी प्यास, 3 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी - cm trivendra singh rawat

ऋषिकेश के कृष्णा नगर कॉलोनी में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए 3 करोड़ 66 लाख रुपए की पेयजल योजना को मंजूरी मिल गई है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Oct 6, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 4:46 PM IST

ऋषिकेशः कृष्णा नगर कॉलोनी में अब शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति की किल्लत से निजात मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से कृष्णा नगर कॉलोनी के लिए 366.23 लाख एजुकेटिव फाइनेंस कमेटी द्वारा पेयजल योजना पास की जा चुकी है. आज बड़ी संख्या में कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से आईडीपीएल कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी 800 परिवारों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे, इसमें एक नलकूप, वाटर ट्रीटमेंट कार्य, 1 हैंड पंप हाउस, 400 किलोलीटर का एक ओवरहेड टैंक तथा राइजिंग मैन के कार्य शीघ्र किए जाएंगे.

पढ़ेंःकोरोना के बीच मुंह से मास्क हटाने को क्यों कह रही पुलिस, जानें बड़ी वजह

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में पर्याप्त रूप से विकास के कार्य किए गए हैं. वहीं, अनेक कार्य क्षेत्र में गतिमान हैं. कृष्णा नगर क्षेत्र में सड़कें, विद्युत व्यवस्था जैसे अनेक विकास के कार्य हुए हैं. अब शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए इस पेयजल योजना से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा.

Last Updated : Oct 6, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details