ऋषिकेशः कृष्णा नगर कॉलोनी में अब शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति की किल्लत से निजात मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से कृष्णा नगर कॉलोनी के लिए 366.23 लाख एजुकेटिव फाइनेंस कमेटी द्वारा पेयजल योजना पास की जा चुकी है. आज बड़ी संख्या में कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से आईडीपीएल कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी 800 परिवारों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे, इसमें एक नलकूप, वाटर ट्रीटमेंट कार्य, 1 हैंड पंप हाउस, 400 किलोलीटर का एक ओवरहेड टैंक तथा राइजिंग मैन के कार्य शीघ्र किए जाएंगे.