उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून वैली व्यापार मंडल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

डीजीपी अशोक कुमार और धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कोरोना काल में स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले योद्धाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ शेखर सुयाल, शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी को करुणा काल में बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

Doon Valley Board of Trade honors Corona Warriors
दून वैली व्यापार मंडल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : Jan 17, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:42 PM IST

देहरादून: रविवार को दून वैली महानगर व्यापार मंडल की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. व्यापार मंडल की ओर से पलटन बाजार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में दून वैली महानगर व्यापार मंडल के संरक्षक के तौर पर धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी मौजूद रहे.

दून वैली व्यापार मंडल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

डीजीपी अशोक कुमार और धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कोरोना काल में स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले योद्धाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ शेखर सुयाल, शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी को कोरोना काल में बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस को शिकायतें दर्ज करने पर देश में मिला चौथा स्थान

इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना काल में अभूतपूर्व रूप से लॉकडाउन लगाया गया. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस ने बेहतर तरीके से निभाई. इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ने बेसहारा और बेघर लोगों को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उनकी सहायता की. कार्यक्रम के दौरान दून वैली महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीजीपी अशोक कुमार, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार और कार्यक्रम में मौजूद रहे उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

पढ़ें-सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान, सत्ता में आते ही गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी

कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल ने युवा व्यापार मंडल इकाई की घोषणा करते हुए अध्यक्ष के रूप में मनन आनंद समेत अन्य पदाधिकारियों को भी मनोनीत किया.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details