देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने पिछले साल हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है. मामले में राजपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी एहसान के पास से चोरी का लगभग 20 लाख का माल भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है.
बता दें चोरी के पहले मामले में 15 अक्टूबर 2021 को नितिन पाण्डेय निवासी शिवम विहार ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्लीनिक से नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर थाना राजपुर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दूसरे मामले में 11 अक्टूबर को डा. प्रवेश कुमार निवासी इंजीनियर एन्क्लेव शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात ने उनके घर का ताला तोड़कर घर से ज्वैलरी चोरी कर ली है. इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया. क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 15 अक्टूबर को थाना राजपुर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी निसार अली और नासिर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य आरोपी एहसान का नाम भी सामने आया. जिसकी तलाश की जा रही थी.
बंद घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पढे़ं-हरीश रावत की हुई राजनीतिक हत्या, गणेश गोदियाल को नहीं करने दिया गया काम: धामी
इसी कड़ी में राजपुर पुलिस ने चोरी के मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर चोर एहसान को कस्बा कलसिया थाना बेहट जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से जनपद देहरादून के विभिन्न थानों में पंजीकृत चोरी के 5 मुकदमों से संबंधित लगभग 20 लाख रुपए का माल बरामद किया गया. आरोपी एहसान जनपद देहरादून के डालनवाला थाने से गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा है.
पढे़ं-'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर
एसपी क्राइम विशाखा भदाणे ने बताया की तीनों आरोपियों ने जनपद देहरादून में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. तीनों का एक गैंग के है, जिसका सरगना नासिर है. जिसके खिलाफ उप्र और उत्तराखंड में चोरी के लगभग 20 से 25 मुकदमे दर्ज हैं. नासिर और निसार अली आपस में जीजा-साले हैं. निसार देहरादून में बंद घरों की रेकी कर उनके बारे में सूचना एहसान और नासिर को देता था फिर एहसान और नासिर सहारनपुर से देहरादून आते थे और तीनों मिलकर उन बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
चोरी के बाद खर्चे लायक कुछ सामान निसार व नासिर अपने पास रखते थे. बाकी का सारा माल बेचने के लिए वह एहसान को देते थे. आरोपियों ने अक्टूबर 2021 में जाखन क्षेत्र में 2 बंद घरों में, अगस्त 2021 में डालनवाला क्षेत्र में मोहिनी रोड में बंद घर में, अप्रैल-मई 2021 में तेग बहादुर रोड पर बंग घर में और सितम्बर 2021 में क्लेमेनटाउन क्षेत्र में बहल रोड पर बंद घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.