देहरादून: रायपुर थाना पुलिस ने लूट के मामले सहारनपुर निवासी एक युवक को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल और लूट के 380 भी बरामद किये हैं. वहीं, इस मामले में आरोपी का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को आरोपी और उसके साथ बाइक से विश्वनाथ एनक्लेव पहुंचे, जहां उन्होंने नकली पिस्टल के बल पर दुकान में मौजूद एक लड़की को डराया और गल्ले में रखे सारे रुपए 380 रुपए लेकर फरार हो गए.
पढ़ें-पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
वहीं, लड़की के भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात सहारनपुर निवासी एक आरोपी को सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार कर लिया.
थाना रायपुर प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.