देहरादूनः सूबे के तमाम जिलों में ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के मरीजों को भी बड़ी संख्या में इलाज देने वाला दून मेडिकल कॉलेज और ज्यादा सुविधाओं से लैस हो गया है. कोरोना काल में अस्पताल में तमाम सुविधाओं का तेजी से विकास किया गया है. चिकित्सकों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ और दूसरे कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया गया है.
साथ ही बेहद कम संख्या में मौजूद आईसीयू बेड को भी बढ़ाया गया है. इस तरह दून मेडिकल कॉलेज अब उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है. दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में अगले दो हफ्तों के दौरान 100 से ज्यादा आईसीयू बेड हो जाएंगे. वहीं, अस्पताल में 80 वेंटीलेटर की भी सुविधा मौजूद है.