उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बना दून मेडिकल कॉलेज

दून मेडिकल कॉलेज अब प्रदेश में सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बन गया है. कोविड काल में अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाई. साथ ही इन 6 महीनों में खुद को सुविधाओं से संपन्न भी किया.

दून मेडिकल कॉलेज
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 7, 2020, 7:59 PM IST

देहरादूनः सूबे के तमाम जिलों में ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के मरीजों को भी बड़ी संख्या में इलाज देने वाला दून मेडिकल कॉलेज और ज्यादा सुविधाओं से लैस हो गया है. कोरोना काल में अस्पताल में तमाम सुविधाओं का तेजी से विकास किया गया है. चिकित्सकों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ और दूसरे कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया गया है.

साथ ही बेहद कम संख्या में मौजूद आईसीयू बेड को भी बढ़ाया गया है. इस तरह दून मेडिकल कॉलेज अब उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है. दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में अगले दो हफ्तों के दौरान 100 से ज्यादा आईसीयू बेड हो जाएंगे. वहीं, अस्पताल में 80 वेंटीलेटर की भी सुविधा मौजूद है.

सबसे ज्यादा आईसीयू बेड वाला अस्पताल

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपित संयुक्त निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी

बता दें कि राज्य में मार्च के महीने तक मेडिकल कॉलेज में मात्र 5 आईसीयू बेड ही मौजूद थे. बेहद ज्यादा संख्या में मरीजों के होने के चलते अक्सर आईसीयू में बेड को लेकर बेहद ज्यादा दबाव रहता था. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने खुद की स्ट्रेंथ काफी बेहतर की है. अब अस्पताल में 100 से ज्यादा आईसीयू बेड होने के बाद लोगों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहीं करना होगा. मरीज अब मुफ्त में आईसीयू की स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details