देहरादून:दीपावली त्यौहार पर आतिशबाजी में घायल और झुलसने वालों के इलाज के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने भी कमर कस ली है. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के अधिकारियों ने बैठक करके सभी डॉक्टरों को जरूरी आदेश दिए हैं.
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के उच्चाधिकारियों ने डॉक्टर्स से कहा है कि दीपावली पर ज्यादातर बर्न केस आते हैं. ऐसे में विशेष रूप से सर्जरी डिपार्टमेंट को सचेत रहने के आदेश दिए हैं. दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ऑनकॉल 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है.
दीपावली पर दून अस्पताल प्रबंधन अलर्ट. पढ़ें- केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पटाखे जलाते समय सावधान रहें. कोशिश करें कि लापरवाही से ऐसी घटनाएं ना हों. उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बर्न यूनिट का अभाव है. राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल ही एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल है, जिसमें बर्न यूनिट मौजूद है. ऐसे में दून अस्पताल में आने वाले बर्न के मरीजों के लिए सर्जरी की व्यवस्थाएं की गईं हैं. अगर रोगियों के इलाज के लिए डीप सर्जरी की आवश्यकता होगी, तो उन्हें कोरोनेशन स्थित बर्न यूनिट में शिफ्ट कर दिया जाएगा.