उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: 28 नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, सरकार करेगी मूल्य निर्धारण - गन्ना पेराई सत्र डोईवाला

चीनी शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 28 नवंबर को शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए शुगर मिल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

28 नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र.

By

Published : Nov 19, 2019, 3:52 PM IST

डोइवाला: चीनी शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए शुगर मिल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और मशीनों के मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गन्ना मूल्य की शीघ्र घोषणा करने वाले है.

28 नवंबर से शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र.

वहीं, गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने बताया कि प्रदेश की अन्य चीनी मिलों की तारीखों की घोषणाएं भी कर दी गई हैं और डोइवाला शुगर मिल की गन्ना पेराई सत्र की तारीख भी तय कर दी गई है. ठोकारी ने कहा कि किसान जो लंबे समय से शुगर मिल के चलने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:देहरादून: पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बढ़ोतरी

चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने बताया की गन्ना मूल्य निर्धारण समिति बनाकर गन्ना मूल्य निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री के पास सिफारिश के लिए भेजा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही गन्ना मूल्य की घोषणा करेंगे. वहीं, बताया कि पिछले गन्ना मूल्य की अपेक्षा इस बार किसानों को यूपी से कुछ अधिक गन्ना मूल्य मिलने की उम्मीद जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details