डोईवाला: नशे के बढ़ रहे काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में डोईवाला में पुलिस ने नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चला रखा है. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक महीने के भीतर 8 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, कोरोना काल में पुलिस की व्यस्तता बढ़ गई है. उधर, वर्तमान में कांवड़ियों को रोकने के लिए भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसीलिए नशे के सौदागरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वो धड़ल्ले से नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. नशा तस्कर युवाओं तक पहुंच बना रहे हैं. ऐसे में युवा पीढ़ी काफी तेजी से नशे की दलदल में फंसती जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी कनेक्शन वाले 3 'रिश्तेदार' ठग गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर लगाते थे चूना
वहीं, डोईवाला के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से नशा तस्करी पर रोक लगाए जाने की मांग की है. साथ ही पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है. उधर, पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर कई स्थानों पर दबिश दे रहा है. इसी के तहत पुलिस एक महीने के भीतर 5 बड़े नशा माफिया को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार कर हवालात भेज चुकी है.