उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RIMC देहरादून में मध्य प्रदेश के दो छात्रों के दस्तावेज फर्जी निकले, घरवालों पर मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों से दाखिला कराने वाले एमपी के दो छात्रों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दोनों फ्रॉड के मामले मध्य प्रदेश से जुड़े हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 24, 2022, 12:07 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में फर्जी दस्तावेजों से दाखिला कराने वाले एमपी के दो छात्रों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर दर्ज कर मध्य प्रदेश पुलिस को भेज दी गई है.

ये है मामला: एमपी के ग्वालियर के कैडेट्स ने 10 जून को आरआईएमसी (Rashtriya Indian Military College) में आठवीं में दाखिला लिया था. जांच में जानकारी मिली कि कैडेट्स के पिता ने जन्मतिथि, निवास और बाकी के प्रमाण पत्र फर्जी दिए थे. 22 अक्टूबर 2020 को इसी कैडेट्स का किसी दूसरे नाम से आवेदन आया था. तब जन्मतिथि 26 सितंबर 2008 थी. प्रवेश सत्र के तहत 27 मार्च को किये गए आवेदन में कोई और नाम के साथ जन्मतिथि 10 मई 2010 बताई गई है.
पढ़ें-हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दूसरा मामला भी फ्रॉड से जुड़ा:दूसरा मामला एमपी के भिंड के कैडेट का है. इस कैडेट ने 20 सितंबर को दाखिला लिया था. कैडेट की जन्मतिथि, निवास और शैक्षिक दस्तावेज फर्जी निकले. कैडेट के पिता ने 19 मार्च और 18 नवंबर 2020 को आवेदन कराया. तब किसी और नाम से दस्तावेज दिए गए, जिनमें जन्मतिथि 08 सितंबर 2008 बताई गई. 12 अप्रैल 2021 और 18 अक्टूबर 2021 के आवेदन में नाम बदला गया. जन्मतिथि 08 मार्च 2010 बताई गई. अक्टूबर में आवेदन के बाद दाखिला करवा दिया गया.

क्या कह रही पुलिस: थाना कैंट प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि आरआईएमसी (RIMC Dehradun) के कमांडेंट के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एमपी के ग्वालियर और भिंड के दो छात्रों के परिजनों द्वारा छात्रों के आयु और निवास प्रमाण से फर्जीवाड़ा किया गया था. छात्रों के परिजनों के खिलाफ दो जीरो एफआईआर दर्ज कर मध्य प्रदेश पुलिस को भेज दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details