उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों का कहना- उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा कोरोना का कहर, रहिए सावधान!

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. प्रदेश में जहां दिल्ली से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, तो वहीं लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की गई है.

Uttarakhand Corona news
उत्तराखंड कोरोना

By

Published : Nov 22, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून: दिल्ली में कोरोना का जहां तीसरा दौर चल रहा है तो वहीं, उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी वेव जल्द आने की आशंका है, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों का दावा है कि उत्तराखंड में एक-दो नहीं बल्कि 4 से 6 दौर तक कोरोना संक्रमण की वेव आ सकती है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मौजूदा हालात भले ही काबू में बताए जा रहे हो, लेकिन सरकार राज्य में जल्द ही कोरोना की दूसरी वेव आने आने की आशंका जता रही है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी वेब चल रही है. ऐसे में त्योहारी सीजन और अनलॉक प्रक्रिया के चलते उत्तराखंड में भी मामले तेजी से बढ़ने का डर बना हुआ है, लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों का नया दावा बेहद चौंकाने वाला और डराने वाला भी है.

उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगा कोरोना का कहर.

पढ़ें-उत्तराखंड में मुफ्त की राह पर 'नेताजी', जनता को उधारी का घी पिलाने की जानें हकीकत

दरअसल, चिकित्सकों का मानना है कि इस नए वायरस के उत्तराखंड में दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 6 दौर तक आ सकती है. दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अनुराग अग्रवाल की मानें तो प्रदेश में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. हालांकि, अभी हालात काबू में हैं, लेकिन दिल्ली की तरह स्थिति ना बने इसके लिए लोगों को मास्क लगाना और 2 गज की दूरी का पालन करना जरूरी है. उत्तराखंड में इस वायरस के 6 दौर तक आ सकते हैं. चिकित्सक यह भी कह रहे हैं कि यह वेब छोटी होने की उम्मीद है.

डीजी हेल्थ ने की अधिकारियों को दिए निर्देश

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों के देखते हुए उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने रविवार को सभी जिलो के सीएमओ के कोरोना से निपटने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उत्तराखड़ से लगी अन्य राज्यों की सीमाओं पर कोरोना टेस्ट किए जाने की बात भी कही. खास तौर पर दिल्ली से आने लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. फिलहाल, बाहर से आने वालों के लोगों के लक्षण देखकर उनकी रैंडम सैंपलिग की जा रही है.

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कहा कि कोरोना को लेकर पहले ही की तरह पूरी सर्तकता बरती जा रही है. भारत सरकार और राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पालन किया जा रहा है. कही पर भी कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है.

पढ़ें-प्रदेश में आज मिले 466 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत

बता दें कि 21 नवंबर को देहरादून में कोरोना के 210 नए मरीजो की पुष्टि हुई थी. देहरादून में अब तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 19920 तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब देहरादून के लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

LBSNAA प्रशासन ने रविवार को ली राहत की सांस

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा. रविवार को LBSNAA कैंपस से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिसके बाद अकादमी प्रशासन के लिये राहत की सांस ली. इसके अलावा मसूरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. रविवार को शहर के मुख्य चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों की कोरोना जांच की.

LBSNAA के डायरेक्टर डॉ. संजीव चौपड़ा ने बताया कि अकादमी में रविवार को कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. इससे पहले 57 ट्रेनी आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गए थे. जिनका इलाज अकादमी के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details