उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे डॉक्टर, OPD का किया बहिष्कार, मरीज हो रहे परेशान - महंत इंद्रेश अस्पताल में OPD का बहिष्कार

महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सकों ने आज अस्पताल के बाहर धरना दिया. उनके साथ इंटर्नन डॉक्टर भी धरने पर बैठे. सभी समय से वेतन न मिलने के कारण आक्रोशित थे.

doctors-of-mahant-indresh-hospital-staged-a-sit-in-protest-over-their-demands
महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे डॉक्टर

By

Published : Nov 27, 2021, 3:21 PM IST

देहरादून: आज महंत इंद्रेश अस्पताल (Mahant Indresh Hospital) के चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार किया. चिकित्सकों समय पर वेतन न मिलने के विरोध में धरना देकर आक्रोश भी व्यक्त किया. अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद चिकित्सकों ने धरना समाप्त किया.

शनिवार को अस्पताल के डॉक्टरों के साथ वेतन न बढ़ने पर इंटर्न डॉक्टर भी धरने पर बैठ गए. चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिष्कार करते हुए मुख्य गेट पर धरना दिया. जहां उनकी बातीचत प्राचार्य और एमएस से हुई. अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद डॉक्टरों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित निकालेंगे आक्रोश रैली, आज मनाएंगे काला दिवस

बताया जा रहा है कि चिकित्सकों का कई माह का वेतन बकाया है. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ओपीडी का बहिष्कार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि यदि उनका वेतन समय पर नहीं मिलेगा तो वह आगे भी इस तरह का आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details