उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी राजकीय संयुक्त अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर न मिलने से मरीज परेशान - bad health facilities in mussoorie

पहाड़ों की रानी मसूरी में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है. 10 सालों के लंब इंतजार के बाद मसूरी के एक मात्र सिविल अस्पताल को अस्पताल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में तब्दील किया गया था. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल का लोकार्पण तो किया लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भूल गए.

समय से नही पहुँच रहे डाक्टर,दर-दर भटक रहे मरीज

By

Published : Nov 22, 2019, 11:22 PM IST

मसूरी : प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के हालत किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी का राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद नगर में स्थित एक मात्र सिविल अस्पताल को अस्पताल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में तब्दील किया गया था. वहीं, 6 मार्च 2019 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका लोकार्पण किया. लेकिन इस अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के चलते यहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मसूरी में वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल की अव्यवस्थाओं से वे भी अछूते नहीं है. आलम ये है कि दोपहर 2 बजे के बाद अस्पताल मात्र आपातकालीन सेवा के लिए ही खुला रहता है. वहीं, आपातकालीन स्थिति में यहां इलाज की समुचित व्यवस्था न होने के चलते मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है.नई बिल्डिंग तो बन गई लेकिन अस्पताल की पैथोलॉजी लैब पुरानी मशीनों के सहारे संचालित की जा रही है. जिसमें कुछ मशीनों में जंग लगा चुका है. वहीं, अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ऑपरेशन करने के लिए कोई भी मशीन या उपकरण उपलब्ध ही नहीं है. ऐसे में स्थानीय लोग भी इससे खासे परेशान है.

मसूरी राजकीय संयुक्त अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं.

ये भी पढे़ंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: हरदा का सरकार पर निशाना, कहा- देश झेल रहा बेरोजगारी, महंगाई और मंदी की मार

स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नगर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी. लेकिन धरातल पर उनके किये बाद नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में लोगों ने की मांग है कि जल्द ही अस्पताल में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. ताकि स्थानीय लोगों के अलावा मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिल सके. उधर, मसूरी विधायक गणेश जोशी का कहना है कि सरकार प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही हैं. मसूरी का राजकीय संयुक्त अस्पताल का निर्माण हो चुका है. जल्द अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के साथ डॉक्टर स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा.

ये भी पढे़ंःइस गांव में करोड़पति भी मांगता है भीख, आज भी है एक श्राप का प्रकोप

वहीं. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल का अस्पताल की बदहाल सेवाओं को लेकर कहना है कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है. लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रखी है. मसूरी के विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल है, जहां हर रोज हजारों की तादात में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. परंतु उनको भी यहां मसूरी में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई तो कांग्रेस जनता के साथ सड़क पर उतकर प्रदर्शन करेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details